बलिया, नवम्बर 30 -- बैरिया। अपने घर के दरवाजे पर खड़ी महिला समेत चार लोगों पर धारदार हथियार से हमले के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टेंगरही गांव निवासी श्रीभगवान सिंह ने बैरिया थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र आयुष सिंह अपनी बड़ी मां बसंती देवी, भाई आशुतोष सिंह और मित्र संजीत यादव से बातचीत कर रहे थे। तभी पड़ोसी सनी सिंह व दिव्यांशु सिंह कुल्हाड़ी लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से वार कर चारों को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी वापस चले गए। एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...