जशपुर, अगस्त 27 -- कहते हैं बेटा मां के आंखों का तारा होता है,उसका राज दुलारा होता है। उस संतान के लिए मां दुर्गा,काली तक बन जाती है,लेकिन अगर वही बेटा अपनी मां का ही दुश्मन बन जाए तो। देश में बीते सालों में कई मामले सामने आए हैं,जिसमें बेटे ने कलयुगी रूप धर अपनी मां की ही हत्या कर दी,लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर का मामला और हैरान करने वाला है। बेटे ने मां की बेरहमी से हत्या ही बस नहीं की,उसकी लाश दफनाई और मजे से गाना भी गाता रहा। देखकर लगेगा मानो इसे कोई अफसोस ही न हो। मामले के तह की ओर चलते हैं। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार सुबह एक शख्स ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और कई वार कर शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। यह तब और ज्यादा चौंकाने वाला हो गया, जब पड़ोसियों ने उसे लाश से कुछ मीटर दूर बैठे और गुस्से में गाना गाते और रे...