मुंगेर, अक्टूबर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गंगटा थाना क्षेत्र के जमघट गांव में हुई पत्नी की हत्या के मामले में पति मिथिलेश कुमार तांती को अदालत ने दोषी करार दिया है। गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रबल दत्ता के न्यायालय में सत्र वाद संख्या- 26/2024 की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया गया। न्यायालय द्वारा दोष सिद्धि का यह निर्णय आने के साथ ही इस जघन्य हत्या कांड में न्यायिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अध्याय पूर्ण हुआ। न्यायालय ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने तथा उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अभियुक्त मिथलेश कुमार तांती को अपनी पत्नी नेहा कुमारी की हत्या के मामले में दोषी पाया। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक राम सेवक मंडल ने बहस में भाग लिया। मामले के अनुसार, 4 अप्रैल 2023 की सुबह किसी पारिवारिक विवाद के...