सीतापुर, जुलाई 13 -- पिसावां, संवाददाता। जेठ द्वारा कुल्हाड़ी से हमले के बाद घायल हुई महिला की शनिवार को मौत हो गई। इस घटना को लेकर पुलिस नामजद आरोपी को तलाश कर रही है। घटना को लेकर घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। रौना गांव के मजरा ढकिया खुर्द में शुक्रवार को राम लखन नाम के युवक ने छोटे भाई रामेश्वर की पत्नी कुन्ती पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां लेकर गई थी। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। मगर वहां से भी उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। जहां शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक तीन बच्चों की मां चार दिन पूर्व गांव के ही प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। मामले की तहरीर पति ने ...