गंगापार, अगस्त 5 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना नवाबगंज क्षेत्र के सिंगरौरपुर उपहार में कुल्हाड़ी लाठी डंडे से हमला करके पिता पुत्र को मरणासन्न करने का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करके घटना की हकीकत की छानबीन शुरू कर दी है। सिंगरौर उपरहार निवासी देवेश पांडेय ने थाना नवाबगंज पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 28 जुलाई 2025 को समय करीब दो बजे दिन में संजीव पांडेय उर्फ रामू एवं भानु पांडेय उर्फ वशिष्ठ नारायण पांडेय अपने हाथ में लाठी डंडा, लोहे की रॉड लेकर घर में घुस आए। गाली देते हुए मेरे वृद्ध पिता की पिटाई लाठी डंडे से करने लगे। जब मेरे पिता द्वारा बचाव करने की कोशिश की गई तब संजीव पांडेय रामू द्वारा कुल्हाड़ी निकाल कर मेरे पिताजी के सिर पर जान लेने की नीयत से प्रहार किया गया जो कि उनके सिर पर जाकर लग...