मधुबनी, अप्रैल 10 -- बाबूबरही। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया गांव स्थित उत्क्रमित हाईस्कूल पूरे पंचायत की संकुल स्तरीय स्कूल का बुरहाल है । जब यह स्कूल पर्याप्त साधन संसाधन उपलब्ध रहते हुए भी सड़क संपर्क से नहीं जुड़ी है। सड़क से नहीं जुड़ने की स्थिति में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों को पगडंडी से होकर स्कूल आने जाने को विवश हैं। बरसात के समय में स्कूल के वर्ग कक्ष में आने-जाने में शिक्षकों और बच्चों को काफी फजीहत होती है। मिडिल स्कूल और पगडंडी के बीच के खाई में बिजली पोल और ह्यूम पाइप अपने स्तर से उपलब्ध कराया गया है। दस बिगहा जमीन वाले यह स्कूल 1954 में स्थापित हुई है। स्कूल परिसर का रकवा 12 कट्ठा है। लेकिन विडंबना है कि स्कूल के पास जमीन से संबंधित कोई कागजात नहीं है। हाईस्कूल में 325 और मिडिल स्कूल में 8 सौ बच्चे पढ़ाई क...