मुंगेर, मई 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को शामपुर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में एक युवक ने गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना पर एसडीपीओ और शामपुर पुलिस के साथ एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। इधर परिजन इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दे रहे है। कुल्हड़िया निवासी 33 वर्षीय राजू हांसदा अपने कमरे में सोया था। सुबह जब गांव के दोस्त काम पर चलने को लेकर उसके घर पहुंचे तो देखा कि वह अबतक जगा नहीं है और कमरे में सोया है। जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद उसके दोस्त और आसपास के लोग सीढ़ी लगाकर वेंटिलेटर से अंदर झांक कर देखा तो दीवाल के सहारे लगे रस्सी से उसका शव फंदे से झूल रहा था। इसके बाद...