शिमला, अगस्त 13 -- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू जिला की श्रीखंड पहाड़ियों पर बुधवार शाम को बादल फटने से शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में सैलाब आ गया। इस सैलाब ने भारी तबाही मचाई है। रामपुर के 15/20 क्षेत्र में स्थित गानवी खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। तेज पानी और मलबे के बहाव ने गानवी और आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया है। सैलाब में पुल, दुकानों, ढांचों, शैड और पुलिस चौकी को नुकसान पहुंचा है। कई गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया है।पुलों और पुलिस चौकी को नुकसान बताया जाता है कि बादल फटने की घटना बुधवार शाम को करीब 4 बजे उस वक्त हुई जब ऊंची पहाड़ियों पर भारी बारिश और बादल फटने से खड्ड में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया। गानवी में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के गानवी जलविद्युत परियोजना का पुल पूरी तरह ...