शिमला, सितम्बर 9 -- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की निरमंड उपमंडल की ग्राम पंचायत घाटू के शर्मानी गांव में सोमवार देर रात भयंकर हादसा हो गया। रात लगभग डेढ़ बजे हुए भूस्खलन में दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए। इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमों ने कई घंटों तक राहत और बचाव अभियान चलाया। मंगलवार सुबह तक मलबे से सभी पांच शवों को निकाल लिया गया। शवों की पहचान 50 वर्षीय ब्रेस्टी देवी पत्नी शिव राम, उनके बेटे 32 वर्षीय चुन्नी लाल, बहू 25 वर्षीय अंजू देवी, पोते 5 वर्षीय भूपेश और 8 वर्षीय पोती जागृति रूप में हुई है। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। हादसे के दौरान परिवार के अन्य तीन सदस्य 52 वर्षीय शिव राम, 48 वर्षी...