श्रीनगर, जुलाई 17 -- कीर्तिनगर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत डागर के कुलेड़ी गांव के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव बहिष्कार का फैसला प्रशासनिक आश्वासन के बाद वापस ले लिया है। उपजिलाधिकारी कार्यालय में लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई अधिकारियों के साथ बैठक में अधिकारियों ने तकनीकी कारणों से निर्माण में हुई देरी पर जल्द कार्य शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से बहिष्कार का निर्णय वापस लिया। लोनिवि कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम सभा की सहमति से मार्ग का पुनः परीक्षण एवं संरेखण किया जाएगा। 18 जुलाई को विभागीय टीम निरीक्षण कर मार्ग निर्माण की संभावनाएं देखेगी। दरअसल,ग्रामीण गांव तक स्वीकृत मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार पर अड़े थे। वर्ष 2016 में सड़क स्वीकृत होने के ...