चम्पावत, मई 19 -- चम्पावत। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद प्राथमिक और जूहा कुलेठी में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। यात्रा के जरिए भारतीय सेना का आभार जताया। सोमवार को हिमवत्स संस्था के सहयोग से तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने सेना के पराक्रम के साथ देश को गौरवांवित किया है। कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान की नापाक करतूत का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हर नागरिक मुट्ठी की तरह एक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना के भूतपूर्व सैनिक दिनेश चंद्र पांडेय ने की। जबकि संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य रुद्र सिंह बोहरा ने किया। यहां भूतपूर्व सैनिक राम सिंह बोहरा, पूरन सिंह धौनी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौधरी, शुभम रावत, प्रधानाध्यापक डुंगरदेव जोशी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...