चम्पावत, मई 20 -- चम्पावत। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद कुलेठी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिमवत्स संस्था के सहयोग से तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा के जरिए भारतीय सेना का आभार जताने के साथ सभी लोगों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया गया। इस यात्रा के जरिए सेना और सैनिकों के प्रति सम्मान और देशभक्ति का भाव प्रकट किया गया। भारत मां की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से वातावरण देश प्रेम के रंग में रंग गया। वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने सेना के पराक्रम के साथ देश को गौरवांवित किया है। पूरा देश एकजुट है। आतंकवाद और पाकिस्तान की ना-पाक करतूत का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हर नागरिक मुट्ठी की तरह एक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना के भूतपूर्व सैनिक दिनेश चंद्र पांडेय ने की, जब...