आदित्यपुर, फरवरी 17 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर के कुलुपटांगा बस्ती में मागे पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग त्योहार की खुशियों को मनाते हुए शिक्षा की ओर अग्रसर हो, मोबाइल से थोड़ा दूरी बनाकर सामाज के उत्थान की दिशा में काम करें। इस दौरान मांदर की थाप पर समाज के लोगों ने नृत्य किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखिन्द्र कालुंडिया ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मनमोहन महतो,विकास तिवारी,सोमनाथ कंसारी आदि मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सेलये हेम्ब्रम,मंगल तियु,मुनि सोय,बागुन जारिका,दिनु पूर्ति,बीरसिंह सुंडी,लखिन्द्र कालुंडिया,बेबी पूर्ति आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...