आदित्यपुर, फरवरी 20 -- संताल समुदाय के लोगों ने सौंपा ज्ञापन फोटो _2 एसडीओ को ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीण गम्हरिया। ईटागढ़ पंचायत के कुलुडीह गांव के संथाल समुदाय लोगों द्वारा नायके बाबा लाल बास्के के नेतृत्व में सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर गांव के जाहेरथान की विशेष निगरानी करवाने की मांग की गई। नायके लाल बास्के ने बताया कि गांव के जाहेरथान में धारा 144 लागू रहने के बावजूद भी मदन बास्के और सिदो टुडू के नेतृत्व में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विगत वर्ष 24 मार्च और 11 अगस्त को जाहेरथान में घुस कर ग्रामीणों के धार्मिक आस्था को आहत किया गया था। असामाजिक तत्वों के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा विगत 13 अगस्त को गम्हरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी उनपर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुईहै। उसके बाद पुनः बीते 16 फरवरी को कु...