कोडरमा, जुलाई 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुली मोर्चा की कोडरमा इकाई ने सोमवार को कोडरमा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कुली संघ ने अपनी समस्याओं को नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तक पहुंचाने की अपील की है। ज्ञापन में कुलियों ने मांग की है कि रेलवे में निजीकरण के चलते उनके आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में आगामी 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में उनके हितों की आवाज उठाई जाए। कुलियों का कहना है कि यदि संसद में उनकी बात रखी गई, तो संभव है कि उनके लिए कोई कल्याणकारी कदम उठाया जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि रेलवे में निजीकरण के नाम पर संरचनात्मक परिवर्तन किए जा रहे हैं। एक्सीलेटर और लिफ्ट लगाने के साथ-साथ स्टेशनों पर बैटरी रिक्शा को अनुमत...