नई दिल्ली, अगस्त 12 -- सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है और हिंदी के अलावा दर्शक इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी में भी देख पाएंगे। फिल्म के लिए धड़ाधड़ बुकिंग की जा रही है और इसे काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालत यह है कि ट्रेड विशेषज्ञों का अनुमान है कि पहले ही दिन फिल्म की कमाई का ग्राफ 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगा।पहले ही दिन कमाएगी 100 करोड़ रुपये सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की रात तक फिल्म 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की 9 लाख 95 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं और पहले दिन फिल्म के 8142 शोज चलाए जाएंगे। फिल्म की रिलीज में अभी भी 2 दिन बाकी हैं, ऐसे में अभी मूवी के पा...