नई दिल्ली, अगस्त 15 -- रजनीकांत की फिल्म कुली गुरुवार को रिलीज हुई है जिसको लेकर काफी समय से बज था। फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। रजनीकांत को फिल्मों में काम करते हुए 50 साल भी हो गए हैं। अब रजनीकांत ने ऐसे मौके पर फैंस के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किया है। इसके साथ ही कुली के 150 करोड़ कमाने पर भी बात की है।क्या बोले रजनीकांत दरअसल, कुली ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ की कमाई कर ली है। रजनीकांत ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा, मैं तमिल के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, डिप्टी मुख्यमंत्री, बीजेपी लीडर नैनर, मेरे दोस्त अन्नामलाई, मैडम ससिकला, मैडम प्रेमलथा को भी शुक्रिया कहता हूं जिन्होंने 50 साल की फिल्म इंडस्ट्री की मेरी जर्नी में मुझे सपोर्ट किया है।फैंस को बताया भगवान उन्...