नई दिल्ली, अगस्त 3 -- साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग की फिल्म कुली का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फैंस का इस फिल्म को लेकर इंतजार और बढ़ गया है। रजनीकांत की इस फिल्म में आमिर खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च इवेंट चेन्नई में हुआ। इस इवेंट में आमिर खान ने भी हिस्सा लिया। आमिर खान की सरप्राइज एंट्री से हर कोई खुश हो गया। सोशल मीडिया पर आमिर खान के इस इवेंट के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं।टैंक टॉप और जीन्स में नजर आए आमिर खान इस वीडियो में आमिर खान ब्लैक रंग का एक टैंक टॉप, डेनिम जीन्स और हाथों नमें ब्लैक जैकेट पकड़े नजर आए। आमिर खान की बाजू पर एक बड़ा सा टैटू भी नडर आया। अपने लुक को आमिर खान ने ग्लासेज और इयररिंग के साथ पूरा किया। Goosebumps moment when other mega star actors in India, here #AamirKh...