चक्रधरपुर, जून 19 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडांग पंचायत के कुलीतोडांग गांव में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मिटृटी के घर दबने से मां समेत तीन बच्चे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कुलीतोडांग गांव निवासी रगिया दोंगे की पत्नी गुरुवारी दोंगे अपने दो बच्चे तथा एक मेहमान घर आई बच्ची मिटृटी के घर गिरने से उसमें दब गई। जिससे गुरुवारी दोंगो की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। जबकि तीनों बच्चों को भी चोट आई हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया माझीराम जोंको घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहयोग से तीनों बच्चों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों बच्चों का उपचार चल रहा हैं। जबकि गांव में वाहन नहीं मिलने के कारण महिला को अभी तक अस्पताल नहीं लाया गया है। मुखिया तथा ग्रामीण वाहन की व्यवस...