लखनऊ, जुलाई 9 -- कुलियों ने रोजगार और सामाजिक सुरक्षा की मांग को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्रक भेजा। इस मौके पर राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने बताया कि पिछले बजट सत्र में विभिन्न सांसदों ने रेलवे कुलियों के रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के प्रश्न को उठाया था। जवाब में रेल मंत्रालय ने कहा था कि रेलवे के कुलियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, विश्राम गृह, वर्दी, रेलवे पास आदि सामाजिक सुरक्षा रेलवे की ओर से प्रदान की जा रही है। साथ ही 2008 की तरह रेलवे कुलियों को समायोजित करने के लिए जांच कराई जा रही है। जबकि, हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है। रेलवे कुलियों की सामाजिक सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। प्रदर्शन के दौरान मंगल प्रसाद यादव, मोहित अहमद, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनीष कश्यप, अह...