लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ। रेलवे के आधुनिकीकरण और निजीकरण से कुलियों के सामने आए आजीविका के संकट को भारत सरकार और रेल मंत्रालय दूर करें। उनके लिए रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी, नियमित रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य, वर्दी, विश्राम गृह आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाएं सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के समन्वयक राम सुरेश ने बताया कि यह मांग मंगलवार को पूरे देश में राष्ट्रीय कुली मोर्चा के आह्वान पर हुए कार्यक्रम में उठी। मांगों को लेकर सभी मंडलों में डीआरएम को पत्रक दिए गए। लखनऊ में डीआरएम को पत्रक देकर अनुरोध किया है कि कुलियों का पक्ष जानकर उनकी स्थितियों की जांच कराएं ताकि ग्रुप डी में नौकरी, नियमित रोजगार जैसे उनके सवाल हल हो सके। बताया कि राष्ट्रीय कुली मोर्चा के लगातार प्रयासों पर रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय ने देश भर के कुलियों की रोजगार और सा...