लखनऊ, दिसम्बर 17 -- रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय की ओर से कुलियों की स्थितियों की कराई गई जांच की रिपोर्ट को संसद के पटल पर रखने की मांग राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने की है। मोर्चा की हुई वर्चुअल बैठक में इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजने और सांसदों से मिलकर उनके माध्यम से भी पत्रक भिजवाने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने कहा कि अभी भी रेल मंत्री लोकसभा में जो बातें कुलियों के संदर्भ में प्रश्नकाल में बताई है, वह सच से परे है। सच्चाई यह है कि रेलवे के तेजी से बढ़ते आधुनिकीकरण, निजीकरण और ढांचागत परिवर्तनों के कारण देशभर में कार्यरत कुली/यात्री सहायक संवर्ग गहन आजीविका संकट से जूझ रहा है। बैठक में राष्ट्रीय कुली मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद अदनान अहमद, चंद्रेश्वर मुखिया,अरुण कुम...