फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। रेल प्रशासन ने लाइसेंसी कुलियों को होने वाली परेशानियों के चलते उनके द्वारा ले जाए जाने वाले पार्सल, दिव्यांग एवं बीमार यात्रियों की सहायता से संबंधित शुल्क में संशोधन किया है। जिसे लागू करने के बाद कुलियों ने खुशी जाहिर की है। कुलियों का कहना है कि रेलवे द्वारा हित में लिया गया निर्णय सराहनीय है। पीआरओ प्रयागराज मंडल अमित सिंह ने बताया कि कुलियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए भार ले जाने वाले किराए में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार अब 40 किग्रा तक या उससे कम भार जिसे कुली हाथ में या सिर पर रखकर मुख्य प्लेटफार्म पर ले जाते हैं, उन्हे अब यात्रियों को 65 रुपये प्रति कुली अदा करना होगा। जबकि उक्त भार वाला सामान यदि एफओबी से होकर ले जाया जाता है तो 75 रुपये अदा करना होगा। जबकि 40 किग्रा से अधिक व दो क...