उरई, दिसम्बर 22 -- उरई। लंबे इंतजार के बाद रेलवे ने कुलियों के हितार्थ की तरफ भी ध्यान दिया है। उ.म. रेलवे झांसी मंडल के स्टेशनों पर कुलियों का काम करने वाले लोगों के पारिश्रमिक शुल्क में संशोधन किया है। यह झांसी कानपुर रेलखंड के उरई के अलावा कालपी समेत अन्य स्टेशनों पर लागू रहेगा। यह जानकारी झांसी मंडलीय अफसरों ने दी। उन्होंने बताया, अब नई व्यवस्था के तहत एफओबी, प्रतीक्षा से लेकर जमीनी स्तर व पहियेदार ठेलों से सामान लाने व ले जाने का अलग अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। सभी स्टेशनों के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि इसका सख्ती के साथ पालन कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...