भागलपुर, मई 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का मामला गर्म होता जा रहा है। दरअसल, मनोविज्ञान विषय के अभ्यर्थी आरा निवासी पंकज कुमार ने चयन नहीं होने पर कुलाधिपति सह राज्यपाल बिहार को शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि वे एससी कटोगरी से आते हैं। पांच पद में एक इसी वर्ग के लिए था, लेकिन उनका नाम सूची में नहीं आया। जबकि उनका दावा है कि वे एससी कटोगरी से एकलौते आवेदक थे। उन्होंने आपत्ति देते हुए नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाया है। इसके अलावा कई और अभ्यर्थियों ने चयन नहीं होने पर कुलाधिपति को विवि प्रशासन की नियुक्ति कमेटी पर आरोप लगाते हुए मेल के माध्यम से शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...