वाराणसी, अक्टूबर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने छात्रों-शिक्षकों को आईना दिखाया। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में दोनों विश्वविद्यालयों के 'ए रैंक तक न पहुंच पाने पर वह तल्ख दिखीं। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से कमियों के बाबत सवाल पूछे। यह भी जता दिया कि उन्हें हर बात की खबर है। यहां तक कि खामियों की तस्वीरें भी हैं। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहली बार आयोजित काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्राओं को आगाह किया। उन्होंने कहा कि मत करिए लिव इन। ⁠मैंने 50-50 टुकड़े करके बीम में भरने वालों को देखा है। पिछले दस दिनों से ऐसे मामले आ रहे हैं। ⁠मुझे सुनकर कष्ट होता है। यह ऐसा समाज है जो आम खाकर गुठल...