पलामू, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति के नाम एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में एनपीयू में कुलपति समेत विभिन्न खाली पदों पर स्थायी नियुक्ति करने का आग्रह किया गया है। अभाविप के प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा ने कहा कि कुलपति नियुक्ति नहीं होने से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां चरमरा गई है। प्रशासनिक कार्य भी बाधित है। कुलाधिपति को पहल करते हुए अविलंब कुलपति नियुक्त करना चाहिए। विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि बाधित हो गई है। विद्यार्थी माइग्रेशन एवं डिग्री प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं। कुलपति नियुक्ति के साथ विश्वविद्यालय में स्थाई परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति होना जरूरी है, ताकि परीक्षा व...