पलामू, नवम्बर 21 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के कुलहिया पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली। पंचायत के विभिन्न गांवों से महिला-पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचे और अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए कुल 13 स्टॉलों पर अपनी समस्याओं एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन दिए। कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस द्वारा फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के तहत दो महिलाओं को 30-30 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा 11 छात्राओं को साइकिल वितरण, जन वितरण प्रणाली द्वारा धोती-साड़ी वितरण तथा बाल विकास परियोजना के तहत एक महिला को कन्यादान योजना के 30 हजार रुपये, दो महिलाओं की गोद भराई संस्कार और एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर म...