हरिद्वार, जुलाई 7 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में प्रो. प्रभात के कार्यवाहक कुलपति बनाए जाने के बाद कुलसचिव पद पर प्रोफेसर सुनील कुमार की भी वापसी हो गई है। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने सोमवार को कुलाधिपति का पत्र मिलने के बाद कार्यवाहक कुलपति के रूप में प्रो. प्रभात के पदभार ग्रहण करने का नोटिफिकेशन जारी किया। कुछ दिन पहले ही विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति प्रो. हेमलता ने आर्य प्रतिनिधि सभाओं के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हुई हंगामा के बाद कुल सचिव प्रो. सुनील कुमार को पदमुक्त कर दिया था। लेकिन कुलाधिपति ने कुलसचिव को पदमुक्त करने के आदेश पर रोक लगाकर उन्हें बहाल करने के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...