अयोध्या, दिसम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एनईपी के अंतर्गत स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कुंवर चन्द्रावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटसराय परीक्षा केंद्र के निरीक्षण में कुलसचिव ने सीसीटीवी कैमरों के संचालन, परीक्षार्थियों की उपस्थिति पंजिका एवं कक्ष निरीक्षकों का सत्यापन किया। केंद्राध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कुलसचिव ने कहा कि नकल-विहीन एवं पारदर्शी परीक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जायें। मिक्स सिटिंग प्लान के साथ परीक्षार्थियों के मध्य पर्याप्त दूरी रखने के निर्देश दिए। कुलसचिव ने कहा कि सभी केंद्राध्य...