मुंगेर, नवम्बर 11 -- मुंगेर , हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय को शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'मिथिला विभूति सम्मान' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 03 नवम्बर 2025 को एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा में आयोजित विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा के 53 वें वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया गया। सोमवार को कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार से मिलकर मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं 'दर्पण' पत्रिका भेंट की। मौके पर कुलपति प्रो. संजय कुमार ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि यह मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का क्षण है। डॉ. राय का शैक्षणिक तथा प्रशासनिक योगदान अनुकरणीय रहा है। कुलसचिव के प्रशासनिक अनुभव में- * ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में अधिकारी * ...