प्रयागराज, अप्रैल 9 -- लोक सेवा आयोग ने राज्य विश्वविद्यालयों में कुलसचिव (रजिस्ट्रार) के चार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से स्नातक और परास्नातक में प्राप्तांक, पूर्णांक और प्रतिशत की सूचना 25 अप्रैल की शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक से भेजने के निर्देश दिए हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनके प्राप्तांक ग्रेड प्वाइंट में दिए हो, वे कुलसचिव/सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी इस आशय का प्रमाण-पत्र अवश्य प्रस्तुत करेंगे जिसमें ग्रेड प्वाइंट के समतुल्य प्राप्तांक प्रतिशत तथा ग्रेड प्वाइंट को प्रतिशत में परिवर्तित करने का सूत्र (फॉर्मूला) का उल्लेख हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...