बिजनौर, नवम्बर 4 -- बिजनौर। कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रो ने आईआईएमटी मेरठ में आयोजित डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 (ज़ोनल स्तर) के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसमें कुलवीर त्यागी ने 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल व अनमोल भारती ने जेवेलिंग मे सिल्वर मेडल व अनंत कार्तिक ने चेस मे सिल्वर मेडल प्राप्त किए I इस स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 द्वारा छात्र कुलवीर त्यागी का स्टेट लेवल हेतु चयन हुआ। छात्र कुलवीर त्यागी ने अपनी सफलता का श्रेय निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल व स्पोर्ट ऑफिसर डॉ. अभिषेक चौधरी व विवेक कुमार को दिया है I इस अवसर पर कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज के सचिव कुंवर उदयन वीरा एवं रुचिवीरा एवं प्रबंध समिति सदस्य स्वाति वीरा ने सभी प्रतिभागियो क...