नई दिल्ली, फरवरी 13 -- मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने सोमवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। टीम को विशाल जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कुलवंत खेजरोलिया ने रणजी ट्रॉफी के इस मैच में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट निकाले। वे मध्य प्रदेश के लिए फोर-ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए, जबकि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।  टूर्नामेंट के अपने पांचवें गेम में खेलते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 454 रन बनाए थे। बड़ौदा की पहली पारी 132 रन पर समिट गई। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए शाश्वत रावत ने 105 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर कुलवंत खेजरोलिया का कोहराम देखने को मिला। कुलवंत खेजरोलिया ने पहले शाश्वत रावत को चलता किया और फि...