घाटशिला, नवम्बर 5 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। मुसाबनी प्रखंड के कुलमारा गांव में मंगलवार को लुद्दाम तांड झरना पर जर्जर पुलिया के निर्माण को लेकर घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद, सीओ पवन कुमार सिंह, आरएफओ बिमद कुमार, मुखिया बॉबी मार्डी समेत अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों के संग पुलिया का जायज़ा लिया। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया का निर्माण नए सिरे से कभी नहीं हुआ, बरसात में हमेशा पुलिया टूट जाती है और 15 किलोमीटर क्षेत्र से जो भी ग्रामीण बसे हुए हैं बरसात के समय पुलिया टूट जाने से आवागमन में संपर्क बंद हो जाता है। बैठक में पदाधिकारियों ने लिखित समझौते किया और यह तय हुआ कि घाटशिला उपचुनाव के बाद ग्रामीणों की इस पुल निर्माण मांग को पूरा किया जाएगा। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने वोट का फैसला लिया। माटीगोड़ा पंचायत से तीन किमी अंदर है पुलि...