बक्सर, नवम्बर 5 -- नावानगर। बासुदेवा थाना क्षेत्र के कुलमानपुर गांव में मंगलवार की सुबह विषैले सांप के डंसने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला गांव के संतोष दुबे की पत्नी ऊषा देवी (40 वर्ष ) है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह में खाना बनाने के लिए आटा लेने कमरे में गई थी। तभी, आटा के डब्बे में पहले से बैठा विषैले कोबरा सांप ने डंस लिया। जानकारी मिलते ही परिजन उसे लेकर कंजिया धाम पहुंचे। काफी देर बाद जब महिला की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे प्रतापसागर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज शुरू होने में काफी देर होने के कारण महिला की मौत हुई। महिला की मौत से दसके घर में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...