प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। केपी ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को कुलभास्कर जयंती का आयोजन धूमधाम से हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. आएस सिंह और अध्यक्षता कर रहे कायस्थ पाठशाला न्यास के कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह ने मुंशी काली प्रसाद के योगदान को अविस्मरणीय बताया। प्राचार्या प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि मुंशी जी की ओर से प्रज्ज्वलित दीप को आगे बढ़ाते रहना है। प्रशिक्षुओं ने नृत्य, नाटक, गीत और कव्वाली प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्य बनाया। संचालन प्रो. शक्ति शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजेश पांडे ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...