गुमला, जुलाई 17 -- कामडारा प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से करीब 14 किमी दूर स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुलबुरु का भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। बारिश शुरू होते ही स्कूल में पढ़ने वाले 109 बच्चों के सिर पर खतरा मंडराने लगता है। विद्यालय में केजी से लेकर कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई होती है,लेकिन भवन की खस्ता हालत ने शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा के प्रति बच्चों में रुझान बढ़ा है,लेकिन विद्यालय की हालत देखकर अभिभावक भी चिंतित हैं। भवन के पांचों कक्षों की छत से प्लास्टर उखड़ चुका है। बारिश होते ही पानी रिसने लगता है और छत से टुकड़े गिरते हैं। इससे बच्चों को डर के साये में पढ़ाई करनी पड़ती है, जबकि कई बार पूरी कक्षा जलभराव में डूब जाती है, जिससे पढ़ाई बाधित होती है। विद्यालय क...