महोबा, दिसम्बर 11 -- कुलपहाड़, संवाददाता। मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार किसान की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया है। बुधवार की रात्रि झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में पठारी के पास चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार 50 वर्षीय कामता निवासी तिवारीपुरा पनवाड़ी की मौत हो गई। जबकि उसका साथी भारत सिंह राजपूत निवासी चारुआ घायल हो गया बताया जा रहा है की बाइक सवार पनवाडी जा रहे थे ।घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की छानबीन की जा रही है। किसान की मौत से परिज...