लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद अब हर बुधवार को ओपीडी में मरीज देखेंगी। हिमैटोलॉजी विभाग की ओपीडी में मरीजों को इलाज मुहैया कराया जाएगा। कुलपति ओपीडी में बोनमैरो ट्रांसप्लांट और गंभीर खून की बीमारियों से पीड़ितों को देखेंगी। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि कुलपति प्रत्येक बुधवार को हिमैटोलॉजी विभाग की ओपीडी में गंभीर मरीजों को सलाह देंगी। इसकी औपचारिक शुरुआत बुधवार को हुई। पहले दिन कुलपति ने खून की गंभीर बीमारी से पीड़ितों को इलाज मुहैया कराया। करीब 10 मरीज उन्होंने देखे। उन्होंने कहा कि रक्त विकारों जैसे ल्यूकेमिया, एनीमिया, थैलेसीमिया और अन्य जटिल रोगों से जूझ रहे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं मिलें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...