पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर। एनएसयूआई का बेमियादी भूख हड़ताल शनिवार के देर शाम में एनपीयू के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गई। एनपीयू कुलसचिव डॉक्टर एसके मिश्रा ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ वार्ता हुई। छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। कुलपति ने भूख हड़ताल बैठे छात्रों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया। इस अवसर पर एनपीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ एसके पांडेय भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...