रांची, अप्रैल 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में आरएसएस की ओर से लगाए गए शिविर के विरोध में आदिवासी छात्र संघ की ओर से की गई तालाबंदी दूसरे दिन शुक्रवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य से वार्ता के बाद खत्म हुई। इस तालाबंदी में एसीसी को ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का भी समर्थन मिला। कुलपति प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने लिखित तौर पर किसी को शिविर लगाने की अनुमति नहीं दी थी। कुलपति ने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी बाहरी संगठन की गतिविधि के लिए अनुमति नहीं दी जाए और अगर इसके बाद किसी भी तरह की गतिविधि होती है, तो इसके लिए विद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की जानकारी के बिना कोई भी बाहर...