छपरा, मई 8 -- छपरा, एक संवाददाता।आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष शेख नौशाद ने जेपी विवि के कुलपति प्रमेंद्र बाजपेई से मुलाक़ात कर छात्रों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।स्नातक सत्र 2020-2023 के पेंडिंग रिजल्ट को पांच दिनों के अंदर सुधार कर महाविद्यालय में भेजने, स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट जल्द घोषित करने ,स्नातक पार्ट वन के वर्ष 2019,20,21,22,23 स्नातक पार्ट टू के स्पेशल परीक्षा जल्द कराने,सत्र 2020-2023 के असफल सभी छात्रों की कॉपी जांच कर फिर से रिजल्ट देने ,स्नातक पार्ट थ्री के स्पेशल परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने ,मैनुअल मार्कशीट को जल्द से जल्द कंप्यूटरीकृत अंक पत्र छाप कर महाविद्यालय में भेजने , स्नातक पार्ट थर्ड के रेगुलर और असफल छात्रों को एक समान परीक्षा शुल्क लेने की मांग की है। कुलपति ने नियम संगत समस्याओं का...