बरेली, सितम्बर 28 -- बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नवागत कुलसचिव हरिश्चंद्र शनिवार को विश्वविद्यालय पहुंचे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह से भेंटकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। हरिश्चंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी हैं। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से पहले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में सहायक कुलसचिव एवं छह माह के लिए रजिस्ट्रार का पदभार भी संभाल चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...