मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने शुक्रवार को बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय से मुलाकात की। उन्होंने कई मुद्दों पर वीसी के साथ चर्चा की। छात्रों ने वीसी से लंबित डिग्री कॉलेजों को भेजने और डिग्री के लिए अलग से काउंटर बनाने की मांग की। सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने और दूरदराज से आने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए वेटिंग रूम बनाने का मामला उठाया। कहा कि विवि के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी दुर्भाग्यपूर्ण है। स्पोर्ट्स काउंसिल को यूजीसी के मानकों के अनुसार बनाया जाए। मौके पर दीपक यादव, सुशील कुमार, मंटू कुमार, योगेन्द्र उपाध्याय, शिवांशु सिंह, रोहन कन्हाई झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...