गोरखपुर, फरवरी 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के कुल 39 विद्यार्थियों ने इस बार यूजीसी की नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनमें एक जेआरएफ है। सफल छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ल के नेतृत्व में कुलपति प्रो. पूनम टंडन से मुलाकात की। कुलपति ने सभी को कलम और डायरी प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि यह वास्तव में विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ल ने कहा कि विभाग के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी सफल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...