गुड़गांव, जुलाई 25 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस) के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने सीपीएएस की विकास यात्रा, भविष्य की योजनाएं, संस्थान में जारी प्रवेश प्रक्रिया और शिक्षकों की प्रोन्नति से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। सीपीएएस के निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत, विधि पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ. विरेंद्र सिंधु और प्रबंधन पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ. विजय राठी ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को जानकारी दी कि संस्थान विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ अधोसंरचना के स्तर पर भी लगातार प्रगति कर रहा है। एमडीयू का यह संस्थान अब यह गुरुग्राम क्षेत्र में एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र के रूप में उभर रहा है। अ...