मुंगेर, दिसम्बर 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. संजीव कुमार सिंह की दादी के निधन पर मुंगेर विश्वविद्यालय परिवार ने शोक व्यक्त किया है। रविवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार एवं रजिस्ट्रार डॉ. घनश्याम राय भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत उनके पैतृक गांव मंदरौनी पहुंचे, जहां आयोजित शांति सभा में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुलपति एवं रजिस्ट्रार ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...