पलामू, जनवरी 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने शुक्रवार को कुलपति प्रो.डॉ दिनेश कुमार सिंह एवं कुलसचिव डॉ नफीस अहमद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उन्हें नए वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया। मुलाकात के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए सम्मान, अवसर एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने कहा कि एनपीयू में प्राप्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों का सहयोग और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण ही उनकी इस उपलब्धि का आधार बना। कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि गोल्ड मेडल प्राप्त करना न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह विश्वविद्याल...