नैनीताल, जनवरी 16 -- नैनीताल, संवाददाता। इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट्स (आईएससीबी) ने कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत को संस्था का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना है। उनके निर्वाचन की घोषणा केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में आयोजित आईएससीबी के 31वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान की गई। आईएससीबी की स्थापना वर्ष 1995 में बहुविषयक अनुसंधान और रसायन विज्ञान व जीवविज्ञान के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। संस्था का मुख्यालय लखनऊ में है। प्रो. रावत को इससे पूर्व आईएससीबी यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड और ड्रग रिसर्च में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईएससीबी एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वे आईएससीबी के दो राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले एकमात्र वैज्ञानिक हैं। उनके चयन पर देशभर के वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों ने ह...